By ~ CK PASWAN
राष्ट्रीय समाचार
राजस्थानः गांधी जयंती पर अब विश्वविद्यालयों में नहीं मिलेगी छुट्टी
इस वर्ष राजस्थान सरकार ने स्कूलों और विश्वविद्यालयों में गांधी जयंती की छुट्टी को कैंसल कर दिया है।
i. इस साल राजस्थान सरकार ने नए अवकाश कैलेंडर जारी कर दो महीने पहले राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में पहुंचा दिया गया है।
ii.गवर्नर हाउस ने छुट्टी कैंसल करने का आदेश सभी विश्वविद्यालयों को रिलीज कर दिया है।
iii. राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह की तरफ से नए अवकाश कैलेंडर को जारी किया गया है।
iv.बता दें कि शिक्षा विभाग ने इसे राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह और 12 विश्वविद्यालयों के चांसलरों की सहमति से तैयार किया है, इसमें पिछले साल के मुकाबले 24 छुटि्टयां कम हैं।
राजस्थानः
♦ राज्यपाल: कल्याण सिंह
♦ मुख्यमंत्री: वसुंधरा राजे
9-वर्षीय भारतीय लड़की काम्य कार्तिकेयन बनी कश्मीर में 6,153 मीटर ऊंचे पर्वत पर चढ़ने वाली सबसे कम ऊपर की व्यक्ति
कश्मीर में 6,153 मीटर ऊंची पहाड़ी स्टोक कांगरी के शिखर तक पहुंचने वाली 9 वर्षीय काम्य कार्तिकेयन सबसे कम उम्र की व्यक्ति बन गयी है ।
i.इस सफलता को पाने की लिए उन्हें 30 दिन की यात्रा करनी पड़ी .
ii.मई 2017 में, काम्य माउंट एवरेस्ट के आधार शिविर में 5464 मीटर तक सफलतापूर्वक पहुंची थी ।
झारखंड में धर्म परिवर्तन कराने पर होगी 4 साल तक की सजा
झारखंड विधानसभा ने झारखंड धर्म स्वतंत्र विधेयक-2017और भूमि अर्जन पुनर्वासन एवं पुनर्स्थापन में उचित प्रतिकार और पारदर्शिता का अधिकार (झारखंड संशोधन) विधेयक-2017 पास कर दिया.
धर्म स्वतंत्र विधेयक-2017
i. विधानसभा में पेश झारखंड धर्म स्वतंत्र विधेयक 2017 में जबरन या प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने को संज्ञेय अपराध माना गया है.
ii. ऐसा करनेवाले के खिलाफ 50 हजार रुपये का दंड और तीन साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है.
iii. विधेयक में एसटी-एससी के मामले में सजा की अवधि बढ़ा कर चार साल और दंड की रकम एक लाख रुपये की गयी है.
iv. यही नहीं, किसी भी व्यक्ति या पुरोहित को धर्मांतरण के लिए समारोह आयोजित करने से पहले उपायुक्त से अनुमति लेनी होगी.
v. ऐसा नहीं करने पर एक साल के लिए जेल और पांच हजार रुपये के दंड का प्रावधान किया गया है.
vi. स्वेच्छा से धर्मांतरण करने से पहले भी इसकी जानकारी उपायुक्त को देनी होगी. जबरन धर्मांतरण से संबंधित किसी भी मामले की जांच इंसपेक्टर रैंक के नीचे के अधिकारी नहीं करेंगे.
भूमि अर्जन पुनर्वासन एवं पुनर्स्थापन में उचित प्रतिकार और पारदर्शिता का अधिकार (झारखंड संशोधन) विधेयक-2017
i. यह विधेयक विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, अस्पताल, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, रेल परियोजना, सिंचाई योजना, विद्युतीकरण, जलापूर्ति योजनाअों, सड़क, पाइप लाइन, जलमार्ग, गरीबों के आवास के लिए भू-अर्जन में सोशल इंपैक्ट स्टडी नहीं होगी.
धमेन्द्र प्रधान ने आईसीजीएस शौर्य जहाज को भारतीय तटरक्षक बल को सौंपा
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धमेन्द्र प्रधान ने आईसीजीएस शौर्य जहाज को गोवा के वास्को में भारतीय तटरक्षक बल को सौंपा। i. आईसीजीएस शौर्य को समुद्र में निगरानी के लिए गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने स्वदेशी तकनीक से तैयार किया है।
ii.ये जहाज उन्नत दिशा सूचक और संचार उपकरणों से लैस है।
iii.शौर्य बोर्डिंग, तलाशी और बचाव अभियान और समुद्री निगरानी के लिए दो इंजन वाला छोटा हेलीकाप्टर और पांच तीव्र गति वाली नाव ले जा सकता हैं।
iv.समुद्र में तेल बिखराव की समस्या से निपटने की भी इसमें खूबी है।
बी सी खंडू की अध्यक्षता में पैनल ने मृतक सैनिक की विधवा को 100% पेंशन की सिफारिश की
मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) बी सी खंडूरी की अध्यक्षता वाली संसदीय पैनल ने हाल ही में संसद में अपनी रिपोर्ट पेश की है। रिपोर्ट में, पैनल ने मृतक सैनिक की विधवा को 100% पेंशन की सिफारिश की है ताकि वह अपने परिवार की देखभाल कर सके।
i.समिति ने यह भी सिफारिश की कि उदार और विशेष सैनिक परिवारों और विकलांग सैनिकों को आयकर से मुक्त किया जाना चाहिए.
ii.पैनल ने वेतन और भत्तों और उनके मुद्दों के संबंध में शिकायतों को हल करने के लिए केंद्रीय वेतन आयोग में रक्षा बल के प्रतिनिधि की मांग को भी समर्थन दिया।
अंतरराष्ट्रीय समाचार
भारतीय टैंकों ने रूस में किया शक्ति प्रदर्शन, द टैंक बैथलॉन में शामिल हुए भारतीय टी-90 टैंक
भारतीय सेना की एक टीम ने रूस में आयोजित हुए एक टैंक दौड़ में हिस्सा लिया जिसमें चीन सहित कई अन्य देशों की टीमें शामिल हुईं. ‘द टैंक बैथलॉन’ 29 जुलाई को अलबिनो रेंज में शुरू हुआ और भारतीय सेना ने उसमें दो टी-90 टैंकों के साथ हिस्सा लिया.
i. ‘द टैंक बैथलॉन’
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें