ये कैसा देश प्रेम






               ये कैसा देश प्रेम
1 - संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का वकील :-
रामजेठमलानी सांसद भाजपा।
2- आसाराम का वकील :- सुब्रमण्यम स्वामी सांसद
भाजपा।
3 वोडाफ़ोन टैक्स चोरी मे वकील :- अरुण जेटली
वित्त मंत्री (भाजपा)
4- गुजरात में सहकारी बैंको को 500 करोड से अधिक
का चुना लगाने वाला चीटर केतन पारेख का वकील
अरुण जेटली (वित्तमंञी-भाजपा)
5- भोपाल गैस दुर्घटना में मारे गये करीब 10 हजार से
अधिक लोगों के खिलाफ गैस कंपनी के मालिक
एंडरसन का वकील 1989 में अटल सरकार बनी तब तक
अरुण जेटली ही थे।
6-भाजपा नेता वसुंधराराजे सिंदिया, सुषमा स्वराज
देश के भगौडे ललित मोदी के रक्षक समर्थक,सिर्फ
इतना नहीं सुषमा के पति और बेटी ललित मोदी के
वकील।
7- सहारा के सुब्रत रॉय जो जनता का अरबो खरबों
रूपया दबोचे बैठे हैं सुप्रीम कोर्ट ने 1 साल से कैद कर
रखा है उस सुब्रत रॉय के वकील भाजपा के वर्तमान
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद हैं।

अजीब टाइप की देशभक्ति है !!


SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment