एक करवा सच्च इंसान के लिए

क ख ग घ ङ
च छ ज झ ञ
ट ठ ड ढ ण
त थ द ध न
प फ ब भ म
य र ल व श ष स ह...

यह जो शब्द आप ऊपर
देख रहे हैं l
वह इंसान ने बनाया है l
और सबसे बड़ी बात
यह है कि,
इन सब शब्दों में से ही
भगवान को
भगवान का नाम दिया गया है l
जिसे सब भगवान बोलते हैं l
इससे यह साफ जाहिर
होता है कि,
भगवान ने अपना नाम
खुद नहीं रखा है l
भगवान जो नाम है वह
इंसान ने रखा है l
यहां तक कि भगवान धरती फाड़कर नहीं निकले हैं l
उनकी मूरत को भी इंसानों ने ही बनाया हैं l
भगवान नाम भी दिया है l
जो भी किया है सब इंसान ने किया है l
तो भगवान ने क्या किया है ?
कौन है भगवान ?
भगवान को हम कैसे माने कि वह भगवान है l
क्योंकि भगवान को बनाने वाले
और भगवान को नाम देने वाले तो इंसान हैं l
भगवान ने कुछ खुद से नहीं किया जो किया इंसान ने किया l
विज्ञान भगवान को नहीं मानता  क्योंकि भगवान ने तो कुछ ऐसा किया ही जिससे वह माने
भगवान है l
देश भर में बहुत मंदिर है l
वहां पर हर तरह के
लोग आते हैं l
दूर-दूर से दर्शन करने के लिए
और अपनी इच्छा अनुसार 50/ 100 /200 /500 /1000/ 10000 चढ़ाकर कहते हैं l
मैंने इतना दान किया मैंने उतना दान किया,
क्या भगवान के नाम पर चढ़ाई गई रकम भगवान की जेब में जाती है ?
क्या भगवान ने कभी आप से कहा मेरे मंदिर में आइए ?
क्या भगवान ने आपसे कभी पैसे मांगे ?
क्या भगवान ने कभी आपसे
कहा मेरी पूजा करने मंदिर में आइए ?
क्या भगवान ने कहा....
मेरे लिए अगरबत्ती लेकर आना l मेरे लिए फूल लेकर आना मेरे l लिए पैसे लेकर आना l
मुझे पैसों की जरूरत है l
मैं आपसे नहीं
मैं सभी लोगों से पूछ रहा हूं l
क्या भगवान ने कभी किसी से ऐसी बात की है ?
क्या भगवान आज तक किसी से कुछ मांगा है ?
कहीं सुना है आपने ?
कहीं देखा है आज तक ?
बहुत लोग बोलते हैं l
मैंने मन्नत मांगी थी
मेरी मन्नत पूरी हो गई है l
मेरा यह काम हो गया
मेरा वह काम हो गया
मेरी यह मन्नत पूरी हो गई
मेरा काम हो गया है l
मैं आपसे पूछता हूं
जो आपका काम हो गया वो क्या भगवान खुदा आकर किया है ?
या फिर वह तुम्हारी मेहनत और तुम्हारी लगन से हुआ है ?
या फिर तुम्हारी कठिन परिश्रम से हुआ है तुम्हारा काम ?

जय भीम भाइयों

भाइयों दुनिया आगे निकल
गई है l
अपने मन से
अपने अंदर से
भगवान नाम का जो डर है l
उसे निकालो l
बस हो गया बहुत हो गया
ब्राह्मणों की झूठी तस्वीर को मिटाओ l
जो सिर्फ उन्होंने अपने स्वार्थ के लिए बनाई है l

जागो बहुजनों जागो
अंधविश्वास भगाओ अपने आप को बचाओ
जय भीम....
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment