
उन्हें पता था कि आज रात कई लोगो को अस्पताल जाना पड़ सकता है।
मुद्रा परिवार में शोक समाचार
हमें बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि आज हमारे दादाजी (1000 का नोट) और पिताजी(५००का नोट) की एक दुर्घटना में रात 12 बजे अकाल मृत्यु हो गई।वे दोनो मोदी की गाड़ी के नीचे आकर कुचल गए।उठावनी 31 दिसम्बर को होगी।
शोक सन्तप्त परिवार
बड़ा लड़का (100 का नोट)
छोटा लड़का (50 का नोट)
पौत्रगन(20,10,5 के नोट)
प्रपौत्त ( 1
रुपया सिक्का )
आज हम जैसों को पहली बार ईमानदारी से कमाने का फायदा दिख रहा है 😄 जिसकी जितनी औकात होती है वो उतने ही बड़े फैसले लेता है,कांग्रेस ने चवन्नी बन्द की थी।😂😂आज रात जिस घर की लाइट जलती हुइ दिखे समझलो नोटो की गिनति चल रही हे💰💶🤑*एक 9/11 में अमेरिका हिल गया*
*दूसरे 9/11में भारत हिल गया*
प्रधानमन्त्री के पास इतने सारे अधिकार होते हैं? आज पता चला।
- *मनमोहन सिंह*
जेसे तेसे जिओ की लाइन से निकले थे...
तो अब बैंक की लाइन में लगा दिया...!!!
साला यही है अच्छे दिन...???
चीटिंग है---
काला धन बाहर से लाने का कहा था-
ये अंदर का निकाल रहे है
💐 *शोक समाचार*💐
10 और 20 व 50 के नोट के दादाजी व 100 के नोट के पुज्य पिताजी श्री 500 के व 1000 के नोट का अभी अभी निधन हो गया है ।
वे कालेधन के मुख्य संगठक थे वही धन्नासेठो के मसीहा थे ।
अंतिम यात्रा कल 9 तथा उठावना 11 को होगा ।
ससुराल मे दामादो को लिफ़ाफ़े मे जो 500 के नोट मिलते थे अब उनको सिर्फ 50 और 100 रुपये मिलेंगे,दामादो का बहुत बड़ा नुकसान करवा दिया मोदी जी ने।
चिंता ना करो जिसके पास ज्यादा नोट हो 500, 1000 के मेरे पास भेज देंना। इस मुसीबत की घडी में सच्चे दोस्त ही काम आते हैं।
बड़ी मुश्किल में साफ़ किये थे वाट्सएप के दीपावली मैसेज। अब मोदीजी ने फिर लबालब भर दिए
Breaking news.....
पत्नीयो में हड़कम्प...
पतियों से छिपाये हुऐ पैसे कहाॅ लगाए ।।।।
मोदी जी भी कमाल करते है.........
पहले शौचालय बनवाया और अब दस्त लगा दिये
कैटरीना को पहले ही पता था
बरसो पहले कह गयी थी
"नोट हजारों के खुले छुट्टे कराने आयी ।"
#चिकनी_चमेली आज सुबह मोदी जी ने फ्रिज खोला
और दूध की जगह thumbsup निकली और बोला
चलो इंडिया आज कुछ तूफानी करते हैं
फिलहाल जिनके पास काला धन नहीं हैं वे चैन के निंद सोये गा
बाकी सब हिसाब लगा रहे हैं
*नोट- अगर रात 12 बजे के बाद 500 या 1000 के नोट दानपेटी में डाले तो भगवान आपको कभी माफ नहीं करेगा।*
,भड़का हुआ पुजारी।।।
अब यह अफवाह कोन फैला रहा है कि,,
अब बाबा रामदेव ,,
पतंजलि के नोट छापेंगे।।
[10/11 6:55 pm] 🏹ऐतिहासिक दिन अमेरिका वोट गिन रहा है और भारत नोट गिन रहा है।
[10/11 6:56 pm] मुझे बाहर निकालो मुझे भी नोट बदलने हैं
आसाराम बापू
[10/11 6:56 pm] समय बड़ा बलवान हे
आज तक जिसके पास नोट है ,
वो बड़ा खुश था ।
और आज जिस के पास नहीं है ,
वो खुश है ।।
[10/11 6:57 pm] एक बात हमेशा याद रखना कभी किसी को छोटा मत समझना ":;;,,,,,,,
#"सौ_का_नोट"
[10/11 6:57 pm] आज पहली बार
गरीब चैन की नींद सोयेगा
और अमीरों को नींद नहीं आएगी
धन्यवाद मोदी जी...
#BlackMoney
[10/11 6:58 pm] काले धन का क्या करेंगे, क्या करेंगे।
हवन करेंगे, हवन करेंगे, हवन करेंगे।
[10/11 6:58 pm] आज रात को आराम से सोये
चोर भी आने से पहले 100 बार सोचेगा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें