भारत रत्न बाबा साहब अम्बेडकर की 127 वी जयंती समारोह1
![]() |
Add caption |
आज दिनांक 14-04-2018
को अम्बेडकर चौक कनकपुर में सम्पूर्ण कनकपुर वासियों एवं अम्बेडकर विचार मंच के तत्वाधान
में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की 127 वी जयंती मनाई
गई1 इसका आयोजन अम्बेडकर विचार मंच के संजोजक-चंदन
कुमार पासवान अध्यक्ष- भुवन कुमार पासवान
सचिव- अजय कुमार पासवान एवं सक्रीय कार्यकर्ता- जय नारायण साहू
द्वारा किया गया है, इस अवसर पर अम्बेडकर विचार मंच के संजोजक,
अध्यक्ष, सचिव एवं कनकपुर के अनेक युवा, युवतियों के द्वारा भारतीय सविधान निर्माता एवं भारत रत्न प्राप्त बाबा
साहब भीमराव अम्बेडकर के जीवनी पर प्रकाश
डाला गया 1
बाबा साहब का मूल मन्त्र ‘’ शिक्षित बनो, संगठित बनो, संघर्ष करो ‘’ को
जीवन में उतारने का संकल्प सभी ने लिया 1
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें